IPL 2020 : बैंगलोर को सीजन से बाहर करने में रहा हैदराबाद के इन 5 खिलाड़ियों का हाथ

बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने जीत दर्ज कर बैंगलोर को सीजन से बाहर कर दिया। इस हार के साथ एक बार फिर बैंगलोर का खिताबी सपना चूर-चूर हो गया। एलिमिनेटर मुकाबले में हैदरबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह हैदराबाद की बैंगलोर के खिलाफ एक ही हफ्ते के अंदर दूसरी जीत भी है। इस मैच में हैदराबाद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा जहां पहले गेंदबाजों ने विकेट चटकाते हुए बैंगलोर को 131 रन ही बनाने दिए, वहीँ बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कराई। आज इस कड़ी में हम आपको हैदराबाद के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से बैंगलोर को सीजन से बाहर होना पड़ा।

जेसन होल्डर

ऑलराउंडर जेसन होल्डर का शानदार फॉर्म यहां भी बरकरार रहा। उन्होंने पहले गेंद से और फिर बल्ले से भी महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया। होल्डर ने चार ओवर में 25 रन देकर विराट समेत बैंगलोर के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी 20 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली।

केन विलियमसन

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। विलियमसन ने मुश्किल में फंसी हैदराबाद को उबारा। उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद रहते हुए 50 रन बनाए और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली।

टी नटराजन

तेज गेंदबाज नटराजन ने इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन देकर आरसीबी के दो विकेट चटकाए। नटराजन ने एबी डिविलियर्स और वाशिंगटन सुंदर का शिकार किया।

मनीष पांडे

कम स्कोर वाले इस मुकाबले में मनीष पांडे ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। उन्होंने आउट होने से पहले 21 गेंदों में तेजी से 24 रन बटोरे।

शाहबाज नदीम

स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने इस मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर आरोन फिंच का बड़ा विकेट अपने नाम किया।