SRH Vs DC : प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैदराबाद, दिल्ली पर मिली 88 रन की बड़ी जीत

बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद ने दिल्ली पर 88 रन की बड़ी जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ अभी भी हैदराबाद के प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद बरकरार हैं। यह IPL में दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की सबसे बड़ी जीत है। टॉस हारकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में दिल्ली टीम की बल्लेबाजी ऐसी बिखरी कि एक ओवर पहले 131 रन पर ढेर हो गई।

राशिद की घातक गेंदबाजी

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। महज 14 रन पर दो विकेट गिर गए थे और 78 रन पर आधी टीम पवेलियन में बैठी थी। चार खिलाड़ी दहाई के अंक में पहुंचे। ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। स्पिनर राशिद खान ने चार ओवरों में सात रन देकर तीन विकेट लिए। दिल्ली की 12वें मैच में पांचवीं हार है और नेट रनरेट में पिछड़कर वह तीसरे स्थान पर आ गई है। हैदराबाद के पांचवें जीत के साथ दस अंक हो गए हैं और उसने अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं।

धवन-स्टोइनिस सस्ते में आउट

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे। संदीप शर्मा ने उन्हें पारी की तीसरी बॉल पर आउट किया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी 5 रन बनाकर शाहबाज नदीम की बॉल पर आउट हुए।

अय्यर-हेटमायर भी नहीं चले

कप्तान श्रेयस अय्यर और शिमरॉन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर सके। हेटमायर को राशिद खान ने आउट किया। वे 16 रन ही बना सके। इसी ओवर में राशिद ने अजिंक्य रहाणे (26) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर विजय शंकर की बॉल पर केन विलियम्सन को कैच दे बैठे।

कागिसो रबाडा की सबसे महंगी बोलिंग

कागिसो रबाडा (54/0) की पिछले 3 वर्ष में सबसे महंगी गेंदबाजी रही। रोचक बात यह है कि पिछले 25 आईपीएल मैचों में वह लगातार विकेट लेते रहे थे, लेकिन आज उनका यह करिश्माई प्रदर्शन का रेकॉर्ड टूट गया। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिले।

सेंचुरी से चूके साहा

कप्तान के जाने के बाद साहा ने स्कोर को मजबूत स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी सम्भाली और तेजी से रन बटोरे। साहा ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पहले 50 रनों की साझेदारी पूरी की। उनकी और पांडे की साझेदारी 100 की ओर अग्रसर हो रही थी, लेकिन तभी 170 के कुल योग पर साहा को एनरिक नॉर्त्जे ने आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। साहा ने 45 गेंदों का सामना कर 12 चौके और दो छक्के लगाए।

वॉर्नर-साहा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाए। यह दुबई में सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यहां सीजन के 6वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 207 रन का टारगेट दिया था।

ओपनर ऋद्धिमान साहा ने IPL में अपनी 7वीं और कप्तान डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड 47वीं फिफ्टी लगाई। साहा ने 45 बॉल पर 87 और वॉर्नर ने 34 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। साहा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा मनीष पांडे 44 और केन विलियम्सन 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दिल्ली के एनरिच नोर्तजे और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

हैदराबाद ने पावर-प्ले में 77 रन जोड़े

वॉर्नर और साहा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले के 6 ओवर में 77 रन बनाए। उनके बीच 107 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्नर को आउट कर तोड़ा।

वॉर्नर पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वॉर्नर इस सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वॉर्नर ने पावर-प्ले में 54 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ के नाम था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 रन बनाए थे।