राजस्थान में कल से खुलने जा रहे पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल, ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर 40% स्टूडेंट्स को बुलाया

कोरोना का कहर कम होने के साथ ही प्रदेश में स्कूल खोलने की कवायद शुरू हो गई थी। अब इसमें कल 27 सितंबर से पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं जिसमें उनके रोल नंबर के ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर 40% स्टूडेंट्स को स्कूलों में बुलाया गया हैं। हर दिन अलग बैच के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। फिलहाल छात्रों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र घर बैठकर भी ऑनलाइन शिक्षा ले सकेंगे। वहीं, जो छात्र स्कूल आ रहे हैं, वह बिना यूनिफार्म में आ सकेंगे।

स्कूलों में फ़िलहाल कोरोना के मद्देनजर कैंटीन और कैफेटेरिया को बंद रखा गया है। इस दौरान जयपुर के स्कूलों में छात्रों से ही पानी की बोतल और भोजन लाने की अपील की गई है। ताकि बेवजह छात्र क्लास रूम से बाहर न निकलें। बच्चों के लंच टाइम भी अलग-अलग कर दिए गए हैं। इसमें क्लास टीचर भी बच्चों के साथ क्लास रूम में बैठकर ही लंच लेंगे।