जेईई मेन : आज आवेदन का आखिरी दिन, एनटीए ने दी फेक वेबसाइट से सावधान रहने की सलाह

जेईई मेन-2021 के आवेदन के लिए आज अंतिम तारीख है। अब तक 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि अभी तक एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश की बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत और कैटेगरी के अनुसार टॉप-20 पर्सेन्टाइल है। इसके बावजूद बोर्ड पात्रता पूरी नहीं करने वाले स्टूडेंट्स भी अवश्य आवेदन करें। क्योंकि जेईई मेन के आधार पर ही 2.50 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड देने के लिए पात्र होंगे।

जेईई मेन के आधार पर बहुत से अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है, जिनकी बोर्ड पात्रता 60 प्रतिशत या उससे कम है। वहीं एनटीए ने शुक्रवार को पब्लिक नोटिस के माध्यम से जेईई मेन आवेदन के लिए फेक वेबसाइट से स्टूडेंट्स को सावधान रहने के लिए कहा है। इस फेक वेबसाइट का लिंक भी पब्लिक नोटिस में दिया है।