लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर भी लागू होगी आचार संहिता, खर्च भी जुड़ेगा

निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। 11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को चुनाव होंगे। वहीं नतीजे 23 मई घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई है। खास बात यह है कि इस बार सोशल मीडिया पर भी यह आचार संहिता लागू होगी।

- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा।

- उन्होंने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने की जानकारी देनी होगी। स्वीकृति मिलने के बाद ही वह ऐसा कर सकते हैं।
- गूगल और एफबी को भी ऐसे विज्ञापन दताओं की पहचान करने के लिए कहा गया है।
- दूसरी तरफ, इस बार फेक न्यूज और हेट स्पीच पर कंट्रोल के लिए भी सोशल मीडिया से अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है।

- मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय ली। चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। त्‍योहारों का ध्‍यान रखा गया। सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है।"

चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का ऐलान होने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने लगातर कई ट्वीट कर एक बार फिर से फिर से मोदी सरकार को चुनने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत चलने वाले एनडीए को आपके आशीर्वाद की जरूरत है।' अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमने 5 साल उन जरूरतों को पूरा करने में बिताया है, जिन्हें बीते 70 सालों में पूरा नहीं किया गया था। अब समय आ गया है कि भारत को एक समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के रास्ते पर चला जाए।'

ये हैं चरणवार चुनाव की तिथियां

पहला चरण - 11 अप्रैल, 91 सीट, 20 राज्य

दूसरा चरण - 18 अप्रैल, 97 सीट, 13 राज्य

तीसरा चरण - 23 अप्रैल 115 सीट, 14 राज्य

चौथा चरण - 29 अप्रैल 71 सीट, 09 राज्य

पांचवां चरण - 06 मई 51 सीट 07 राज्य

छठवां चरण - 12 मई 59 सीट 7 राज्य

सातवां चरण - 19 मई 59 सीट, 08 राज्य