उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक कुत्तों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है। यहां कुत्तों के एक झुंड ने 4 साल के बच्चे की जान ले ली। कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया उसको नोचा, उसे घसीटा। रोने की आवाज सुनकर बच्चे के पिता दौड़कर पहुंचे और उसे कुत्तों से छुड़ाया। इसके बाद वे बच्चे को जख्मी हालत में अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बच्चा कहीं जा रहा है, तभी पीछे से तीन कुत्ते आकर उसपर एक एक कर हमला कर देते हैं। कुत्तों के हमले के बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद कुत्ते उसे नोचना और घसीटना शुरू कर देते हैं। बच्चा खून से लथपथ हो जाता है। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पिता गंगाधर दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं। इसके बाद वे बच्चे को अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।
निजामाबाद के रहने वाले गंगाधर हैदराबाद में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम
करते हैं। यहां उनका परिवार भी रहता है। गंगाधर जिस बिल्डिंग में
सिक्योरिटी गार्ड हैं, वहीं पर कुत्तों ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया।