अजमेर के कोतवाली थाना इलाके में शनिवार-रविवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार SUV ने सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को टक्कर मार दी। एसयूवी की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों युवक उछलकर करीब 15 फीट दूर जाकर गिर पड़े। साथ ही उनकी बाइक भी 20 फीट दूर गिर गई। घटना के बाद ड्राइवर एसयूवी लेकर फरार हो गया। कोतवाली थाना इंचार्ज दिनेश चौधरी ने बताया कि पट्टीकटला गणेश चौक निवासी धीरज व्यास ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि आरजे 01 जीसी 4884 नंबर की SUV चला रहे ड्राइवर गौरव ने लापरवाही और तेज रफ्तार से पंकज व्यास (45) और संदीप प्रजापति को टक्कर मारी। पंकज को तीन पसलियां टूटने और पैर फ्रैक्चर होने की चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है।
पंकज के भाई धीरज व्यास ने बताया कि उनके बड़े भाई पंकज व्यास की कोतवाली थाना इलाके के आगरा गेट स्थित केबल वायर की दुकान है। शनिवार की रात पंकज अपने दोस्तों से मिलने निकले थे। गणेश मंदिर चौक के पास दोस्तों के साथ खड़े थे, तभी तेज रफ्तार SUV ने उन्हें टक्कर मार दी। पंकज को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें परिजन पुष्कर रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनका इलाज चल रहा है और सोमवार को घुटने का ऑपरेशन किया गया। CCTV में कैद हुई हिट एंड रन घटना, पुलिस ने शुरू की जांच
अजमेर के कोतवाली थाना इलाके में हुई हिट एंड रन की घटना CCTV में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक सड़क किनारे आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार दो युवकों, पंकज और संदीप को टक्कर मारती है। टक्कर के बाद कार ड्राइवर बिना रुके फरार हो जाता है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि घटना के बाद तीन अन्य दोस्त तुरंत अपने दो घायल साथियों की मदद करने के लिए दौड़ते हैं। संदीप खड़ा होने की कोशिश करता है, लेकिन वह लड़खड़ाकर गिर पड़ता है। पंकज को उठाने की कोशिश की जाती है, लेकिन वह खड़ा नहीं हो पाता। पुलिस अब इस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।