गोरखपुर : रकम के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, दो बेटों ने हत्या कर खेत में दफना दिया पिता का शव

लालच कब विवाद बन जाता हैं कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इस विवाद में लोग अपनों की जान दांव पर लगा देते हैं। ऐसी ही एक वारदात देखी गई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जहां दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी और उनका शव खेत में दफना दिया। जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव में 11 साल पहले अपने ही दो बेटों ने पिता को मौत के घाट उतार दिया था। हैरान करने वाली बात तो ये है कि पिता ने जिस खेत में किसानी कर अपने बच्चों को पाला था उसी खेत में बेटों ने हत्या कर उनका शव दफना दिया था।

जानकारी के मुताबिक, बारीगांव निवासी सोनू सिंह ने 2009 में अपने भाई दीप नारायण सिंह उर्फ इंस्पेक्टर के साथ मिलकर अपने पिता नित्यानंद सिंह की हत्या कर दी थी। उस समय पिता ने जमीन का बैनामा किया था। जिसकी रकम के बंटवारे को लेकर पिता पुत्र में विवाद हुआ था। हत्या के बाद दोनों ने शव को खेत में तालाब के पास दफना दिया था।

दोनों आरोपी भाइयों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद लाश बरामद की थी। पिता की हत्या में एक भाई बालेंद्र ने सोनू और दीप नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोनू के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी। सोनू चार भाइयों में छोटा है। उसका एक भाई अपनी बहन के यहां बस्ती जिले में रहता है, जबकि एक भाई की डूबने से मौत हो चुकी है।

गांव वालों का कहना है कि दोनों भाईयों को शराब पीने की आदत थी। यही वजह है कि इनकी पत्नियां छोड़कर चली गईं। साल 2009 में पिता की हत्या दोनों भाईयों ने शराब के नशे में की थी। गौरतलब है कि बीते 10 जनवरी को रुपये के लालच में सोनू सिंह ने अपने बड़े भाई बालेंद्र सिंह (45) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी। नशे की हालत में दोनों भाई बेचे गए खेत के रुपये का बंटवारा कर रहे थे, इसी दौरान विवाद हुआ था।