बाड़मेर : तेज रफ्तार तूफान गाड़ी ने मारी टैक्सी को भेस्शन टक्कर, दो युवकों की हो गई दर्दनाक मौत

बाड़मेर जिले के सिवाना थानान्तर्गत मेली गांव में बीती रात भीषण हादसा घटित हुआ जहां तेज रफ्तार तूफान टेम्पो ने थ्री व्हीलर टैक्सी को इतन भीषण टक्कर मारी कि टैक्सी दो टुकड़ों में बंट गई और इसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। दोनों मृतक शादी समारोह में ढोल बजाने का काम करते थे। गुरुवार को मेली गांव में ढोल बजाने के लिए गए हुए थे। देर रात को शादी बंदोली में ढोल बजाकर वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तूफान गाड़ी ने टक्कर मार दी।

हेड कांस्टेबल रामाराम के मुताबिक देर रात को मेली गांव शादी समारोह से सिवाना की तरफ आ रही टैक्सी को सामने से आ रही तूफान गाड़ी ने टैक्सी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी टैक्सी का आधा हिस्सा टूट कर उछल गया। टैक्सी सवार दो युवक करीब 10-20 फीट दूर जाकर गिरे। टक्कर के बाद तूफान गाड़ी भी पलटी खाकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। टैक्सी में सवार महिलावास निवासी अंबालाल (40) पुत्र छगनलाल, जूझाराम (30) पुत्र मिठाराम निवासी जीनपुर सिवाना की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।