9 साल बाद मिली पिकासो की चोरी हुई पेंटिंग, 49 वर्षीय एक मजदूर गिरफ्तार

पिकासो की पेंटिंग को अपनी विशेषता के लिए जाना जाता हैं जो अपनी खूबियों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। ऐसी ही पिकासो की एक पेंटिंग जो कि द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी का प्रतिकार करने वाले यूनानी लोगों के सम्मान में 1949 में यूनान को दान में दी गई थी जिसे 9 साल बाद बरामद किया हैं। इसके साथ ही पेंटिंग चुराने के संदेह में 49 वर्षीय एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया है। अब इस पेंटिंग को एथेंस में हाल ही में पुनर्निर्मित 'नेशनल गैलरी' में फिर से प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद एथेंस के बाहरी इलाके में एक नदी के सूखे तल में प्लास्टिक में लपेटी हुई दोनों पेंटिंग बरामद की गई। इसे लेकर यूनान की संस्कृति मंत्री लीना मेंडोनी ने कहा, 'इस पेंटिंग का विशेष महत्व और भावनात्मक मूल्य है क्योंकि फासीवादी नाजी ताकतों के विरुद्ध यूनानी लोगों के संघर्ष के सम्मान में महान चित्रकार (पाब्लो पिकासो) ने इसे (पेंटिंग को) खुद यूनानी लोगों को दिया था। इस पर उन्होंने (पिकासो) अपने हाथों से लिखा भी है।' नेशनल गैलरी को नौ साल चले पुनर्निर्माण कार्य और महामारी के कारण कई महीनों तक बंद रखने के बाद हाल में खोला गया था। हालांकि, मेंडोनी ने यह नहीं बताया कि पेंटिंग को दोबारा कब प्रदर्शित किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध एक यूनानी व्यक्ति है और ऐसा लगता है कि उसने अकेले चोरी को अंजाम दिया।