IPL 2020 : रबाडा ने दिलाई दिल्ली को पंजाब पर 'सुपर' जीत, आतिशी पारी के चलते स्टोइनिस बने मैन ऑफ़ द मैच

बीती रात आईपीएल 2020 का दूसरा मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच बेहद रोमांचक रहा और यह रोमांच तब और बढ़ गया जब मैच सुपर ओवर के दौर में पहुंच गया। सुपर ओवर में रबाड़ा ने अपना जादू दिखाते हुए दिल्ली को जीत दिलाई। पंजाब की टीम के खिलाडी मयंक (89) की बल्लेबाजी ने पंजाब को मजबूती में लाकर खड़ा कर दिया था और दिल्ली हारने की कगार पर थी। लेकिन कहा जाता हैं ना की क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं और यहां भी यही देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (53) के अंतिम ओवरों में खेली ताबड़तोड़ पारी और कागिसो रबाडा के सुपर ओवर में दिखाए कमाल की बदौलत दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब को यहां आईपीएल मुकाबले में हरा दिया। स्टोइनिस की मदद से दिल्ली ने अंतिम ओवर में 30 रन जोड़े जिससे टीम 8 विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। पंजाब की टीम मयंक (89) की पारी की बावजूद 8 विकेट पर 187 रन बना पाई। मैच टाई हो गया और फैसला सुपर ओवर में गया।

दिल्ली की ओर से कागिसो रबाडा सुपर ओवर फेंकने आए। पहली गेंद पर राहुल ने दो रन बनाए लेकिन अगली गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग पर कैच आउट हो गए। तीसरे बल्लेबाज के रूप में आए मैक्सवेल पहली गेंद पर बोल्ड हो गए और दो बल्लेबाजों के आउट होने पर सुपर ओवर समाप्त हो गया। दिल्ली को तीन रन का लक्ष्य मिला जो आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे कम लक्ष्य है। दिल्ली की ओर से पंत और अय्यर आए। शमी की पहली गेंद खाली गई जबकि दूसरी गेंद वाइड। अगली गेंद पर पंत ने दो रन के साथ दिल्ली को सुपर जीत दिला दी।

अंतिम ओवर में पंजाब से फिसला मैच

इससे पहले उस समय मैच पंजाब की जीत तय नजर आ रही थी जब उसे अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए। मयंक ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर दो रन आए। तीसरी गेंद पर चौका आते ही स्कोर बराबर हो गया। अब तीन गेंदों पर एक रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर रन नहीं बना और पांचवीं गेंद पर मयंक कैच आउट हो गए। अंतिम गेंद पर एक रन चाहिए था लेकिन शमी कैच आउट हो गए।

स्टोइनिस की आतिशी पारी

इससे पहले स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय दिल्ली ने 96 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। तब नहीं लग रहा था दिल्ली 150 से ऊपर रन बना पाएगी लेकिन अंतिम ओवर में स्टोइनिस ने कमाल दिखाया। दिल्ली का स्कोर 19वें ओवर में 7 विकेट पर 127 रन था। अंतिम ओवर में जॉर्डन गेंद लेकर आए। स्टोइनिस ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। दूसरी गेंद वाइड थी। अगली तीन गेंदों पर चौके लगे। पांचवीं गेंद पर फिर छक्का आया। छठी गेंद नोबॉल थी लेकिन दूसरा रन लेते समय स्टोइनिस रनआउट हो गए लेकिन दो रन टीम को मिल गए। अंतिम गेंद पर नोर्त्जे ने तीन रन लिए।

दिल्ली का शीर्ष क्रम नहीं चला

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि दिल्ली ने 13 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। शिखर धवन (00) दूसरे ही ओवर में रनआउट हो गए। अन्य ओपनर पृथ्वी शॉ (05) को शमी ने अपने दूसरे ओवर में जार्डन के हाथों कैच करा दिया। इसी तरह वेस्टइंडीज के शिमरोन हेतमायर (07) शमी की ही गेंद पर मयंक के हाथों लपके गए।

श्रेयस-पंत की अहम साझेदारी

कप्तान श्रेयस अय्यर (39) और ऋषभ पंत (31) ने चौथे विकेट पर 73 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। श्रेयस भी शमी का ही शिकार बने। उन्होंने 32 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए। पंत का विकेट युवा स्पिनर रवि विश्नोई (1/22) के खाते में गया। पंत ने 29 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। अक्षर पटेल (06) और रविचंद्रन अश्विन (04) भी नहीं चल सके लेकिन स्टोइनिस के इरादे बुलंद थे। उन्होंने 21 गेंदों की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपना अर्द्धशतक 20 गेंदों पर पूरा कर लिया था।