तेजी की रफ्तार पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 1500 और निफ्टी 400 अंकों से उछला; बैंकिंग शेयरों ने दिखाई ताकत

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार का समापन किया। निवेशकों की चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स ने 1,508 अंक की छलांग लगाई और 78,553 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 414 अंकों की उछाल के साथ 23,851 पर पहुंच गया। इस शानदार तेजी में सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग शेयरों का रहा, जहां निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,172 अंकों की तेजी के साथ 54,290 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर दिग्गज शेयर हरे निशान में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में मजबूत तेजी देखने को मिली। सिर्फ मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार की चौड़ाई भी मजबूत रही — सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 312 अंकों की तेजी के साथ 52,657 पर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंकों की बढ़त के साथ 16,410 पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट रुचित जैन का कहना है कि यह तेजी केवल शॉर्ट टर्म पुलबैक नहीं है, बल्कि इसमें बड़ी कंपनियों और बैंकिंग शेयरों की व्यापक भागीदारी दिख रही है, जिससे बाजार को स्थायित्व मिल रहा है।

बीएसई पर कुल 2,427 शेयरों ने हरे निशान में कारोबार किया, जबकि 1,522 शेयर लाल निशान में और 157 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। बीएसई का कुल मार्केट कैप बढ़कर 419 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

हालांकि, दिन की शुरुआत कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 338 अंक नीचे था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ खरीदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली और बाजार ने रफ्तार पकड़ ली।