कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई चीन की चिंता, सील कर दिया गया पुतियान शहर, यात्रा पर लगी रोक

कोरोना का जन्म कथित तौर पर चीन की धरती से ही माना जाता हैं जिसने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाने का काम किया हैं। लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने चीन की चिंता बढ़ा रखी हैं जहां जियांग्सू में कोरोना फैलने के बाद अब दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत में संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए शहर को सील कर दिया और यात्रा पर रोक लगा दी हैं। लोगों को कहीं यात्रा नहीं करने का निर्देश दिया है, ताकि इस वैरिएंट को और फैलने से रोका जा सके।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पुतियान शहर में कोरोना की स्थिति गंभीर और जटिल हो गई है। पुतियान शहर की आबादी 32 लाख है। यहां कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट टीम भेजी है। यहां कुछ स्कूलों में पढ़ाई भी रोक दी गई है।

नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 10 से 12 सितंबर के बीच फुजियान प्रांत में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 35 पुतियान से मिले हैं। इनके अलावा पुतियान में 10 सितंबर से 32 गैर लक्षण वाले मामले भी सामने आए हैं। वैसे चीन लक्षण नहीं होने वाले कोरोना मरीजों को पुष्ट मामलों में नहीं गिनता है। संक्रमित को बुखार या अन्य कोरोना लक्षण ना हों तो उसे कोरोना पीड़ित नहीं माना जाता है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पुतियान में मिले मरीजों की जांच में ये लोग तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट के चपेट में आए हैं।