अगर गलती से Aadhaar और PAN Card पर छप गया है अलग-अलग नाम, तो इस तरह कराएं ठीक

पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar) में अक्सर गलत नाम छप जाने की शिकायते सामने आती है। इस गलती की वजह से आधार और पैन कार्ड के लिंकिंग में समस्या आ सकती है। लेकिन अब इस समस्या को दूर करना आसान हो गया है। अगर आपके पैन कार्ड में नाम गलत छप गया है तो ये प्रोसेस फॉलो करे...

सबसे पहले आपको इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा। यहां आपको Changes or Correction in existing PAN Data का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन में टाइटल, लास्ट नेम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और पैन नंबर भरना होगा। यह सब डिटेल भरने के बाद आपको राष्ट्रीयता बतानी होगी और captcha कोड सबमिट करना होगा। आपको एक टोकन नंबर जेनरेट कर दिया जाएगा। आपको पैन करेक्शन फॉर्म यहां ऑनलाइन मिल जाएगा। https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html

आफलाइन चेक करें आधार स्टेटस

वैसे तो आधार कार्ड अप्लाई करने के 90 दिनों के बाद जेनरेट होता है। लेकिन आप अपने आधार का स्टेटस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं, जिसमें से एक तरीका कॉल भी है। आधार हॉटलाइन नंबर 1947 में फोन करके अपना URN नंबर देकर स्टेटस जान सकते हैं। इसके अलावा आप ई-मेल करके भी स्टेटस जान सकते हैं। ईमेल आईडी है – help@uidai.gov.in इसके अलाव आप फैक्स के माध्यम से भी स्टेटस जान सकते हैं। फैक्स नंबर है – 080-2353-1947।