IPL 2020 : सभी भाषाओं के लिए कॉमेंट्री पैनल की हुई घोषणा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर नहीं शामिल

19 सितंबर से आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज होने वाला हैं। कोरोना के चलते इस बार आईपीएल UAE में करवाया जा रहा हैं। सुरक्षा के लिहाज से बायो-बबल वातावरण तैयार किया गया हैं। सीजन के लिए ऑफिशल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सभी भाषाओँ के लिए कॉमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी गई हैं। लेकिन इस पैनल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को जगह नहीं मिली हैं। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रहे सुनील गावसकर, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले, आकाश चोपड़ा और इयान बिशप समेत कई दिग्गजों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

स्टार स्पोर्ट्स ने हिन्दी और अन्य भाषाओं में कॉमेंट्री पैनल के लिए अलग से नाम जारी किए हैं। मांजरेकर का नाम किसी भी कॉमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया है। अंग्रेजी के लिए जारी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट में मार्क निकोलस भी हैं, जो आमतौर पर साउथ अफ्रीका के घरेलू मैचों में कॉमेंट्री करते नजर आते हैं। कुछ आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाले और दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर चुके जेपी ड्यूमिनी भी पैनल का हिस्सा हैं।

72 साल के गावसकर भी कॉमेंट्री के लिए यूएई जाएंगे जबकि ब्रेट ली, डीन जोन्स, ब्रायन लारा, ग्रेमी स्वान और स्कॉट स्टायरिस मुंबई से कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा और इरफान पठान हिंदी में कॉमेंट्री करेंगे। कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट में दो महिला कमेंटेटर लिसा स्थलेकर और पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा को भी शामिल किया गया। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर लिसा पहले भी आईपीएल की कॉमेंट्री कर चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे के श्रीकांत तमिल में और एमएसके प्रसाद तेलुगू में कॉमेंट्री करेंगे। भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच संजय बांगड़ हिन्दी कॉमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।

हिन्दी कॉमेंट्री पैनल में शामिल नाम

आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, किरण मोरे, आजत आगरकर और संजय बांगड़।

डगआउट के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट

डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रायन लारा, ब्रेट ली और ग्रीम स्वान।