IPL 2020 : कोलकाता के खिलाफ जीत के हीरो बने बैंगलोर के ये 5 खिलाड़ी, टॉप-2 में पहुंची RCB

बीते दिन का मैच बेहद रोमांचक रहा जहां सीजन का सबसे कम लक्ष्य दिया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सीजन का सबसे छोटा 85 रन का लक्ष्य दिया जिसे 13।3 ओवरों में 2 विकेट खोकर बैंगलोर ने जीत दर्ज की। बैंगलोर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। आज इस कड़ी में हम आपको बैंगलोर के उन्हीं खिलाड़ियों के बारे बताने जा रहे हैं जो कोलकाता के खिलाफ जीत के हीरो बने।

मोहम्मद सिराज

पिछले कुछ मैचों में महंगे साबित हुए मोहम्मद सिराज ने यहां जबरदस्त गेंदबाजी की। आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज ने कोलकाता के टॉप के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। उन्होंने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो मेडेन ओवर भी डाले।

युजवेंद्र चहल

आरसीबी के भरोसेमंद गेंदबाज चहल ने भी अपनी फिरकी का जादू चलाया। चहल ने एक बार फिर से किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस का शिकार किया।

वाशिंगटन सुंदर

सुंदर ने भी बढ़िया स्पिन गेंदबाजी की और टीम को सफलता दिलाई। वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में मात्र 14 रन दिए और इयोन मोर्गन का बड़ा विकेट अपने नाम किया।

देवदत्त पडीक्कल

टीम के सलामी बल्लेबाजी देवदत्त पडीक्कल ने फिर से अच्छे रन बनाए। उन्होंने आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सात ओवरों में 46 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही टीम की तरफ से सर्वाधिक 25 रन भी बनाए।

विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली इस बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद रहते हुए 18 रनों की पारी खेली और गुरकीरत के साथ मिलकर 39 रनों की अटूट साझेदारी की।