शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर का कुछ खास कनेक्शन

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और हर इसे बहुत पसंद किया जा रहा है यहां तक की किंग ख़ान शाह रुख़ ख़ान भी। शाह रुख़ ने हाल ही में सचिन को उनकी आने वाली इस फ़िल्म के लिए बेस्ट विशेस दी हैं और सचिन के साथ अपने स्पेशल कनेक्शन को भी शेयर किया है।

क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच कनेक्शन हमेशा से रहा है और आईपीएल इसका सबसे बेहतरीन उदहारण हैं। लेकिन शाहरुख़ और सचिन का यह कनेक्शन आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

शाहरुख़ ने ट्वीट किया है कि जब सचिन अच्छा खेलते थे तब उनका काम भी अच्छा होता था, जब सचिन हारते थे तो वो भी फेल होते थे। बिलियन लोगों की तरह वो भी सचिन के रूप में अपनी गाइडिंग लाइट को मिस करते है।इस ख़ास ट्वीट का जवाब सचिन ने भी बड़े ख़ास तरीके से दिया। सचिन ने लिखा, ज़िन्दगी में हार ना होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं, बिलियन लोगों की तरह मुझे भी आपके ये शब्द छू गए है।
सचिन की इस फ़िल्म की बात की जाए तो सचिन के साथ वीरेन्द्र सहवाग भी दिखाई देंगे। यह फ़िल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी।