जयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का फटा टायर, 200 पैसेंजर थे सवार, मचा हड़कंप

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट, जो जयपुर से चेन्नई जा रही थी, में एक गंभीर समस्या सामने आई जब फ्लाइट का टायर फट गया। यह विमान जयपुर से देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चेन्नई के लिए उड़ान भर चुका था, और जैसे ही टायर फटने की जानकारी यात्रियों और क्रू मेंबर को मिली, हड़कंप मच गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) द्वारा विमान के चालक दल को यह सूचना दी गई कि रनवे पर टायर का एक टुकड़ा मिला है, जिसके बाद फ्लाइट ने चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया।

रनवे पर टायर का टुकड़ा मिलने के बाद फ्लाइट क्रू ने स्थिति का सही तरीके से आकलन किया। फ्लाइट के अन्य सभी ऑपरेशन और पैरामीटर सामान्य होने पर विमान को निर्धारित गंतव्य की ओर उड़ान जारी रखी। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर विमान को सामान्य ब्रेकिंग का उपयोग करके सुरक्षित रूप से लैंड किया गया।

पार्किंग के बाद की जांच में पता चला कि दूसरे मेन पहिये के टायर से एक परत गायब थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता के कारण विमान को सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमानन अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि उड़ान में अब आगे कोई समस्या नहीं है।