काबुल: चीनी कारोबारियों के पसंदीदा होटल में घुसे आतंकी, की फायरिंग

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार दोपहर एक जोरदार धमाका हुआ है, इसके साथ ही धमाके की जगह पर गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई है। इलाके केशहर-ए-नवाहोटल को हमलावरों ने निशाना बनाया है। इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। अब तक, हमलावरों की पहचान अज्ञात है।

जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे।। अब तक मिली जानकारी के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की साजिश है कि लोगों को अंदर ही बंदी बनाया जाए। मौके पर तालिबानी सरकारी की स्पेशल टीमें पहुंच गई हैं। गोलीबारी जारी है।

इस धमाके के बाद चश्मदीद ने बताया, 'यह बहुत तेज धमाका था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई।'

हालांकि, इस धमाके को लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक ये ब्लास्ट काबुल के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक शहर-ए-नौ में हुआ है।

स्थानीय मीडिया संवाददाता ने हमले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'काबुल शहरमें एक चीनी होटल पर हमला हुआ। होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की।'

स्थानीय मीडिया हाउस टोलो न्यूज के मुताबिकसुरक्षा के लिए जवानघटना स्थलपर पहुंच गए हैं और घटना स्थल की ओर जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर दिया है।

अफगानिस्तान के बॉर्डर इलाके स्पिन बोल्डक में हुए मोर्टार हमले के एक दिन बाद ये हमला हुआ है। स्पिन बोल्डक हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे। सूत्र के मुताबिक, इस्लामिक अमीरात और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष अभी भी जारी है।