बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी बेटे ने चंद रुपयों के लिए अपने मां-बाप की हत्या कर दी। बेटा जेब खर्च के लिए मां-बाप से 2 हजार की डिमांड कर रहा था। बुजुर्ग मां-बाप के पास पैसे नहीं थे। उन्होंने मना किया तो उसने गुस्से में आकर गैस सिलेंडर से कूचलकर मां-बाप को मार डाला। इस दौरान घर में मौजूद बच्चे चिल्लाने लगे तो उन्हें कमरे में बंद कर दिया। छोटे भाई की पत्नी पर भी उसकी नजर पड़ गई। उसकी भी हत्या करने के लिए दौड़ा। लेकिन, महिला ने घर से भागकर खुद की जान बचाई। पूरा मामला पारू थाना क्षेत्र के खुटाहीं गांव का है।
शंभू सहनी और उसकी पत्नी शारदा देवी की हत्या के बाद आरोपी अजय शव के पास करीब दो घंटे तक बैठा रहा। आरोपी के मामा हरि सहनी ने बताया कि अजय को पढ़ाने के लिए काफी रुपया खर्च किया गया। उसे दिल्ली तक भेजा गया। घर में सबसे ज्यादा वही पढ़ा-लिखा है। तीन भाइयों में यह दूसरे नंबर पर था। एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। आरोपी अजय के अन्य दोनों भाई बाहर रहते हैं। बड़ा भाई पूरे परिवार के साथ कोलकाता में रहता है। छोटा भाई गोवा में जॉब करता है। उसकी पत्नी और बच्चे दादा-दादी के साथ रहते थे।पूरे परिवार ने मिलकर आरोपी अजय को एकाउंट से ग्रेजुएशन कराया था। जबकि बड़ा भाई संजय सहनी मैट्रिक तक ही पढ़ा है। छोटा भाई विजय सहनी नन-मैट्रिक ही है। पूरे परिवार को आरोपी अजय से काफी उम्मीदें थी। घर वालों से पैसा लेकर तीन महीने पहले वह दिल्ली गया था। वहां सीए की पढ़ाई करने की बात परिजनों को बताया था। आरोपी के मामा हरिसहनी ने बताया कि दिल्ली से 22 हजार की डिमांड भी किया था। बुजुर्ग माता-पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं है देने को।
फरवरी में आरोपी अजय दिल्ली से गांव आ गया था। इसके बाद अक्सर माता-पिता से पैसे की डिमांड कर रहा था। पिछले कई दिनों से 2 हजार मांग रहा था। शनिवार की सुबह भी उसने फिर से मांग की। 2 हजार रुपए नहीं मिलने पर मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर दिया।