उत्तरप्रदेश : कलयुगी बेटा जो मामूली बात पर हुआ बूढ़े बाप से नाराज, पीटकर किया घायल

रिश्तों की मजबूती और उसका महत्व बहुत मायने रखता हैं। लेकिन आजकल कहीं ना कहीं रिश्तों का सम्मान खोता नजारा आ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बांसी कोतवाली क्षेत्र के कमहरिया गांव में सोमवार देर शाम जमीन के बंटवारे के लिए एक व्यक्ति ने पिता को पीटकर घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमहरिया गांव निवासी तिलकधारी (78) का आरोप है कि बड़े बेटे वीरेंद्र ने उसे पीटा, जिससे उसके सिर और गले में गंभीर चोट लगी है। तिलकधारी अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं, जबकि बड़ा बेटा वीरेंद्र अलग रहता है।

आरोप है कि वीरेंद्र खेत का बंटवारा करने के लिए पिता पर अक्सर दबाव बनाता था। तिलकधारी का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में बंटवारा नहीं करेंगे। इसी मामले में पिता-पुत्र में सोमवार को विवाद हो गया और वीरेंद्र ने उसे पीटकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में तिलकधारी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने उसे इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। सिर में गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे व सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोतवाल शैलेश सिंह का कहना है कि पिता तहरीर के आधार पर गली-गलौज और पीटने का मामला दर्ज कर लिया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।