चित्तौड़गढ़ : 115 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऊंचे दामों में बेच करते थे कमाई

गुरुवार शाम जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हथ्ते दो तस्कर चढ़े जिनसे 115 किलोग्राम डोडा चूरा बरामदकिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी MP से यह डोडाचूरा खरीद के लाए थे और इसको मारवाड़ में बेचने जा रहे थे। आरोपी खुद नशे के आदी नहीं थे लेकिन बाड़मेर और जोधपुर में ऊंचे दामों में डोडाचूरा बेचकर अच्छी कमाई करते हैं। आगे की जांच सदर निंबाहेड़ा के नारू लाल को सौंपी गई है।

थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि मरजीवी तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान तेज रफ्तार से आती एक एक स्विफ्ट कार दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रुकवाकर पूछताछ की। कार में दो लोग थे। कार चालक ने अपना नाम हंसाराम (26) पुत्र तुलसाराम जाट निवासी बालोतरा, जिला बाड़मेर और दूसरे ने अपना नाम नरपत सिंह (19) पुत्र भैरू सिंह निवासी शेरगढ़, जिला जोधपुर बताया।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट और डिग्गी में सात प्लास्टिक के कट्टे मिले। कट्‌टों को खोलकर देखा तो उसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 115 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया। इसका लाइसेंस भी दोनों के पास नहीं था। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।