दिल्ली पुलिस को मिली ड्रग्स तस्करी में बड़ी कामयाबी, 15 किलो चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जंग लड़ रही हैं जिसमें उन्हें एक बड़ी कामयाबी मिली और ड्रग्स तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक नेपाली नागरिक को 15 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान नेपाल निवासी नंद लाल माली (19) के रूप में हुई है। इसी मॉड्यूल के वाहिद अहमद को अपराध शाखा ने 12 किलो चरस के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बताया कि चरस लेकर वह नेपाल से आया है। उसके सरगना सूरज ने उसे चरस दिल्ली में इंतजार व धर्मवीर को सौंपना थी। नंद लाल को हर बार चरस लेकर आने के 10 से 15 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस नंद लाल से पू्छताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा की टीम नंदलाल की तीन दिन की रिमांड लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

एसीपी गिरीश कौशिक की टीम को खबर मिली कि नेपाली नागरिक नंद लाल माली चरस के साथ दिल्ली आने वाला है। सूचना के बाद फौरन टीम का गठन कर समालखां टी-प्वाइंट, एनएच-8 द्वारका लिंक रोड के पास से आरोपी को एक बैग के साथ दबोच लिया गया। उसके पास से मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 15 किलो चरस मिली।

अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि इंटर-बॉर्डर गैंग्स इंवस्टीगेशन स्क्वायड को सूचना मिली थी कि ड्रग्स का नेपाली-मॉड्यूल एक्टिव है। वह नेपाल से भारत में अलग-अलग किस्म के नशीले पदार्थ लेकर आते हैं। नेपाल में बैठा सरगना सूरज दक्षिण एशियाई देश भारत, बांग्लादेश, म्यांमार व दूसरे देशों में चरस की सप्लाई कर रहा है। पुलिस को मामले में आगरा के इंतजार और दिल्ली के धर्मवीर उर्फ पल्ला नामक रिसीवरों की तलाश है।