उद्घाटन की औपचारिकता के कारण हुई SMS अस्पताल में वैक्सीनेशन की देरी

आज देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ। राजस्थान के SMS अस्पताल में पहला टीका लगने वाला था लेकिन उद्घाटन की औपचारिकता के कारण देरी हुई और जब पहला टीका लगा तब तक प्रदेश में करीब करीब 4 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। SMS में प्रिंसिपल सुधीर भंडारी को पहला टीका लगना था, जो उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करने में लगे रहे। इसके कारण वैक्सीनेशन शुरू होने में पौने 2 घंटे से ज्यादा की देरी हो गई। वहीं, दूसरे अस्पतालों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

एसएमएस अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले प्रशासन को मॉक ड्रिल करनी पड़ी। जिसके बाद सभी मुख्यमंत्री की वीसी में व्यस्त हो गए। वीसी में मुख्यमंत्री गहलोत और एसएमएस के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी के भाषण के बाद पहला टीका लगाया गया। जिसके बाद दूसरा टीका डॉक्टर पीसी डांडिया को लगाया गया। वहीं, सभी अधिकारी पहले टीके के बाद फिर से सीएम की वीसी से जुड़ गए।

इधर दूसरे जगह से बुलाए गए हेल्थ वर्कर जिनको वैक्सीन लगानी थी, वह इंतजार करते रहे। 12.44 पर पहला टीका सुधीर भंडारी को लगा। जिसके बाद सभी एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी से जुड़ गए। वहीं, जयपुर शहर के अन्य सेंटरों पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण खत्म होने के साथ ही शुरू हो गई। कांवटिया हॉस्पिटल, जयपुरिया, जेके लोन सहित अन्य जगहों पर दोपहर 12:00 बजे तक दो से तीन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।