दोनों हाथों में तलवार लेकर स्मृति ईरानी ने किया डांस, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शुक्रवार को गुजरात के भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में बच्चों के साथ तलवार डांस करती नजर आई। केंद्रीय मंत्री ने दोनों हाथों में तलवार लेकर करतब भी दिखाए। ईरानी का तलवार के साथ किया गया डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी बच्चियों के साथ मंच पर ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं। नृत्य के दौरान मंच पर बच्चियां जिस तरह का स्टेप करती है, स्मृति ईरानी भी उसकी कॉपी करने की कोशिशत करती हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्मृति ईरानी दोनों हाथों में तलवार लेकर करतब भी कर रही हैं। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी भी मौजूद थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में बच्चे पारंपरिक कार्यक्रम पेश कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान 'तलवार रास' नामक पारंपरिक नृत्य के दौरान वहां मौजूद बच्चों ने स्मृति ईरानी को भी इसके साथ जुड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद स्मृति ईरानी मंच पर पहुंची और उन्होंने तलवार के साथ बच्चों का साथ दिया। 'तलवार रास' गुजरात और राजस्थान का लोकप्रिय नृत्य है।