पाली : ट्रेन के आगे कूदकर विवाहिता ने दी अपनी जान, मौत से पहले फेसबुक पर थी लाइव

जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं जहां एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका अपनी मौत से पहले लगातार फेसबुक पर लाइव थी। लाइव देखकर घरवाले स्टेशन पहुंचे मगर जब तक सूर्यनगरी एक्सप्रेस महिला के उपर से गुजर गई। घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस ने शव को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। विवाहिता ने करीब तीन साल पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था। उस समय वह अपने पीहर के मकान से कूद गई थी लेकिन तारों में उलझकर फिर नीचे गिरने से उसे ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। जिससे वह बच गई थी।

सदर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली 34 साल की विवाहिता महिमा राठौड़ पत्नी अमराराम राठौड़ (घांची) ने सुसाइड कर लिया। घर से निकरलकर रोहट थाना क्षेत्र के केरला स्टेशन के पास गई। महिला रेलवे ट्रेक पर सो गई और सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन उसके उपर से गुजर गई। मौत से पहले रेलवे ट्रेक से ही 9:17 मिनट का फेसबुक लाइव किया। लाइव आकर बोली कि, मेरे 8 साल के बच्चे को ब्लड कैंसर है। पिता की भी मौत हो चुकी है। माता-पिता की संपत्ति भी भाई-बहन ने हड़प ली। बच्चे के इलाज के लिए मकान बेचकर किराए के मकान में रहने लगी। भाई-बहन ने साथ नहीं दिया। अब बर्दाशत नहीं होता, मर रही हूं। अलविदा...मेरे बच्चों का ख्याल रखना। परेशान होकर मौत को गले लगा रही हूं।

घरवालों ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी। गुरुवार शाम पति अमराराम रामदेव बच्चे के साथ अपने मेडिकल स्टोर पर था। पीछे से महिला बिना बताए घर से स्कूटी लेकर निकल गई। फेसबुक पर लाइव आने पर उसके रेलवे ट्रेक पर होने की जानकारी मिली।