नई दिल्ली। यूपी के गोंडा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शौहर को जब पता चला कि उसकी बीवी ने अपने भाई की जान बचाने के लिए उसे किडनी दान कर दी तो उसने गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया। आरोपी पति सऊदी अरब में काम करता है। हालांकि उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश के बैरियाही गांव में रहती है। यह घटना तब सामने आई जब महिला ने अपनी एक किडनी दान कर भाई को बचाने का फैसला लिया। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह सुनकर उसका पति नाराज हो जाएगा। जैसे ही महिला ने पति को किडनी दान करने के बारे में मैसेज पर बताया तो वह भड़क गया और तीन तलाक दे दिया।
20 साल पहले हुआ था निकाह
मामला धानेपुर थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली तरन्नुम का निकाह 20 साल पहले जैतपुर के रहने वाले अब्दुल रशीद उर्फ़ मोहम्मद राशिद के साथ हुई थी। निकाह के बाद दोनों के बच्चे नहीं हुए। जिसके बाद राशिद ने दूसरा निकाह कर लिया। तरन्नुम ने ही उसे निकाह करने की इजाजत दी थी। दूसरा निकाह करने के बाद वह नौकरी करने सऊदी चला गया।
इसी बाच तरन्नुम के भाई शाकिर की तबीयत खराब हो गई। जांच कराने पर पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब है। अगर उसकी जान बचानी है तो किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा। इसके बाद तरन्नुम ने अपनी एक किडनी दान करने की सोची। उसने अपने भाई को किडनी देकर उसकी जान बचा ली हालांकि यह बात उसके शौहर को सही नहीं लगी और उसने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। मामले की हर ओर चर्चा हो रही है।
फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 2019 में तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया गया था। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत तीन तलाक पर प्रतिबंध है। जिसके तहत तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है।