Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 7 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। आयोजन के पहले चार दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। आज पांचवे दिन भी लाखों भक्त संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ-साथ संतों के पंडालों में जाकर आशीर्वाद लिया और कथा-सत्संग में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जनसैलाब को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों की गहरी आस्था का प्रतीक बताया।

विदेशी श्रद्धालुओं का उत्साह

महाकुंभ केवल भारतीयों के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशी श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका से आए भक्ति नरसिम्हा स्वामी ने कहा, “महाकुंभ में आना मेरा सपना था, और इस बार इसे पूरा कर बेहद खुश हूं। यहां का अनुभव अविस्मरणीय है।” विदेशों से आए अन्य श्रद्धालु भी महाकुंभ की भव्यता और आयोजन की तारीफ करते नजर आए।

श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरभि शोध संस्थान जैसे समाजसेवी संगठन मुफ्त भोजन और नाश्ता उपलब्ध करवा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। कई स्थानों पर भंडारे लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालु बिना किसी चिंता के शुद्ध भोजन ग्रहण कर रहे हैं।

मौनी अमावस्या के लिए विशेष इंतजाम

महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मौनी अमावस्या के दौरान 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों और सुविधाओं का प्रबंध किया है। संगम क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।