जयपुर : शरीर ने जीती कोरोना से जंग लेकिन हारा मन, छत से कूद की आत्महत्या, पिता वेंटिलेटर पर

कोरोना से जंग जीतते हुए भी कई लोग मन से हार मान रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला जयपुर में जहां एक युवक ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली जबकि उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। लेकिन कि युवक के पिता बीमार है और वेंटिलेटर पर चल रहे जिससे वह तनाव में चल रहा था। वह परिवार में इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि गौरव की 20 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। उसने कई दोस्तों को बीमारी के बारें में भी बताया था। बीमारी से वह तनाव में चल रहा था, वहीं पिता भी बीमार चल रहे थे। उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। वह अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहा था।

डीसीपी ईस्ट अभिजीत कुमार ने बताया कि गौरव कई दिनों से तनाव में चल रहा था। सिद्धार्थ नगर में रविवार देर रात को उसने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। गौरव के घर के पास ही एक मकान में सीसीटीवी लगा हुआ था। फुटेज में गौरव छत से गिरते हुए दिखाई दे रहा है। रात को घर पर मां ही थी। उसकी पत्नी पीहर में थी। जवाहर सर्किल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था, बाद में कोराेनो निगेटिव रिपोर्ट आने पर शव को श्मशान से वापस लेकर चले गए।