सिंगापुर: कोरोना का नया वेरिएंट बच्चों को बना रहा अपना शिकार, स्कूलों को तुरंत बंद करने के आदेश

सिंगापुर में कोरोना के नए वेरिएंट ने अब बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रविवार को सिंगापुर में कोरोना के 38 नए केस सामने आए। पिछले 8 महीनों में यहां ये कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं उनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। इसके बाद सरकार ने स्कूलों को तुरंत बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओं ये कुंग ने कहा है कि बच्चे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.617 के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना का ये वेरिएंट काफी तेज़ी से फैल रहा है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना का ये वेरिएंट सबसे पहले भारत में दिखा था।

इस बीच सिंगापुर ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लोगों के जमा होने और जन गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियां लगा दी है। शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि ग्रुप में जमा होने वाले लोगों की संख्या पांच लोगों से घटाकर दो लोगों तक की जाएगी। चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी कि ये कदम उन रिपोर्टों के बाद उठाया गया है कि कोरोना के ज्यादातर मामले चांगी हवाईअड्डे, स्कूल और अस्पतालों से जुड़े हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 61 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं और 31 लोगों की मौत हो चुकी है।