ये क्या !! बाहुबली 2 को एडल्ट सर्टिफिकेट

एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 विश्वभर में कमाई के मामले में इतिहास रच रही है। लेकिन सिंगापुर में ज्यादा लोग यह फिल्म नहीं देख पाए। इसकी वजह बना सिंगापुर का सेंसर बोर्ड जिसने फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिया। बाहुबली-2 को सिंगापुर में NC16 सर्टिफिकेट दिया गया। इसका मतलब ये कि 16 से कम उम्र के लोग यह फिल्म नहीं देख सकते। इस पर भारतीय सेंसरबोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, हमने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया था। इसके साथ ही कोई सीन काटा नहीं गया था। लेकिन सिंगापुर सेंसर बोर्ड को फिल्म काफी हिंसक लगी।

सिंगापुर के सेंसर बोर्ड को युद्ध वाले सीन, सैनिकों के गला काटने वाले सीन बेहद हिंसक लगे। एशिया और यूरोप में ज्यादा भारतीय फिल्मों को ए सर्टिफिकेट दिया जाता है। पहलाज निहलानी ने कहा हमारी संस्कृति में फर्क है। इसकी कई प्रैक्टिकल वजह भी हैं। जैसे कि भारतीय कहानियों में राक्षस के सिर काटने का जिक्र होता है। हमारे देश के बच्चे इस तरह की कहानियां सुनते हुए बड़े होते हैं। अगर हम इस तरह का कोई सीन काटते है तो हमें गैर धार्मिक माना जाता है।