खाली हो सकती है अकाउंट से आपकी मेहनत की कमाई, इन तरीकों की मदद से बचे ऑनलाइन ठगी से

जैसे-जैसे समय में बदलाव आ रहा है उसी तरह नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है। टेक्नोलॉजी का विकसित होना वैसे तो हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है लेकिन साथ की साथ कुछ नुकसान भी हो रहे है। टेक्नोलॉजी की मदद से ही बीते कुछ दिनों में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले काफी बढ़ गए हैं। ठगी करने का आजकल सबसे आसान तरीका बन चुका है मोबाइल पर मैसेज द्वारा लिंक भेजकर यूजर को उसपर क्लिक करने का लालच देना। आपका उस लिंक पर क्लिक करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसीलिए खुद को ऐसी ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) से बचाए रखने के लिए हर वक्त अलर्ट रहना काफी जरूरी है। अगर आपके मोबाइल पर भी ऐसे लुभावने मैसेज या लिंक आते हैं, तो उसे क्लिक करने से पहले दो बार सोच लें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आये है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) से बच सकते है, तो आइये जानते है उनके बारे में...

- आप भी अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ध्‍यान दें हमेशा विश्‍वसनीय साइट का ही इस्‍तेमाल करें। इसके साथ ही उस साइट के लिए पहले पूरी तरह से जांच कर लें कि यहां पर आपकी दी गई कोई भी इन्‍फॉर्मेशन पूरी तरह से सिक्‍योर रहेगी की नहीं।

- अगर आपको कभी ऐसा लग रहा है कि आपकी ई-मेल पर आपसे कॉन्‍टैक्‍ट करने वाला शक्श जरा भी संदिग्‍ध है तो उसको ब्‍लॉक करने में जरा भी देरी न करे।

- अपने बैंक डिटेल को किसी के साथ, कभी भी शेयर मत करिए। ध्‍यान रखिए कि आपका बैंक कभी भी आपसे ई-मेल पर आपका पिन कोड, अकाउंट नंबर या पासवर्ड नहीं पूछेगा।

- अपने कम्‍प्‍यूटर, फोन और टैबलेट को प्रोटेक्‍ट करने के लिए हमेशा अच्‍छे एंटी वायरस या एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल करिए। इसके साथ ही अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स को रोजाना चेक करते रहिए।

- अपने ऑफिस या पब्‍लिक कम्‍प्‍यूटर से कभी भी अपने बैंक अकाउंट को हैंडल मत करिए। फिर भी ऐसा करना अगर कभी आपकी मजबूरी बनती है तो ध्‍यान दीजिए कि काम खत्‍म होते ही उसके हर पेज को याद से लॉग आउट कर दें।

- बेहतर होगा कि आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को कम से कम साल में एक बार जरूर चेक करा लें। ताकि आप मालूम हो सके कि कोई आपके नाम से लोन वगैरह लेकर फ्रॉड तो नहीं कर रहा।

- अपनी चेकबुक को हमेशा अपने साथ लेकर मत घूमिए, जब तक की इसकी आपको बहुत ज्‍यादा जरूरत न हो।

- अपने अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए एक सा पासवर्ड मत रखिए। अपने ई-मेल, बैंक लॉग-इन और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्‍तेमाल करें। हां, ऐसा करने में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन ये आपके लिए सेफ होगा।

- अपने ATM पिन कोड को दिमाग में ही अच्‍छी तरह से याद कर लें। इसे कहीं भी लिखें नहीं, खासकर अपने कार्ड पर।

- ऑनलाइन या शेयर ड्राइव पर अपनी इन्‍फॉर्मेशन को स्‍टोर करने से पहले जाने लें कि ये ऑटोमैटिकली डिवाइस की मैमोरी में सेव हो जाती है। कभी भी अपनी फाइनेंशियल डिटेल को इस तरीके से स्‍टोर नहीं करना चाहिए।