IPL 2021 : लीग से बाहर श्रेयस अय्यर फिर भी मिलेंगे पूरे पैसे, जानें क्या हैं इसका नियम

आईपीएल का आगाज जल्द ही होने वाला हैं जिसमें पिछले साल दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी और टीम को पहली बार फाइनल में भी पहुंचाया था। लेकिन इस साल पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुई एकदिवसीय श्रृंखला में चोटिल होने के चलते वे लीग नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत संभालेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रेयस भले ही खेल नहीं पाएंगे लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनकी पूरी सैलरी दी जाएगी।

'अय्यर को अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कंधे की चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा।' रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्लेयर इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार मुआवजा दिया जा सकता है। अय्यर के कंधे की सर्जरी आठ अप्रैल को होनी है और उसके बाद उनकी चोट को ठीक होने में एक अच्छा समय लग सकता है।

बात करें प्लेयर इंश्योरेंस पॉलिसी की तो इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इसके तहत अगर कोई केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए चोटिल या दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो जाता है तो उसे बीसीसीआई की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नियम के तहत श्रेयस अपनी सात करोड़ की पूरी सैलरी के लिए योग्य हैं क्योंकि वह भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए चोटिल हुए हैं।