राम मंदिर को लेकर उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला, कहा - 'हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं'

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे तीन राज्य गंवाने के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राफेल डील और राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है।

राम मंदिर : राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, 'मामले को 30 साल बीत चुके हैं और आप अभी भी कह रहे हैं कि कोर्ट में केस चल रहा है। हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं हैं। संसद में राम मंदिर के मुद्दे पर बहस होनी चाहिए। एनडीए में कौन आपके साथ यह साफ हो जाएगा।' गौरतलब है कि कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का दौरा भी किया था और राम मंदिर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को चुनौती दी थी। शिवसेना ने भाजपा पर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था।

राफेल डील: शिवसेना प्रमुख ने राफेल डील पर सवाल उठाते हुए कहा, 'एक कंपनी जिसके पास कोई अनुभव नहीं था उसे कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। हमारे देश के जवानों का वेतन बढ़ाने की जरूरत हैं जो नहीं किया गया लेकिन हथियार और गोला-बारूद की खरीद में आप घोटाला कर रहे हैं।'