राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या की शादी शनिवार को पूरे शाही अंदाज में होगी। इस विवाह को मेगा इवेंट बनाने को भव्य तैयारी की गई है। शादी की तैयारियों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी निरंजन पप्पू को सौंपी गई है। पप्पू राजद के पुराने नेता हैं और टेंट, डेकोरेशन और पंडाल के बड़े कारोबारी हैं। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर वर-वधु का जयमाला कार्यक्रम होगा। अधिक से अधिक लोग जयमाला का कार्यक्रम देख सकें, इसके लिए मंच को काफी ऊंचा बनाया गया है।
ऐसे में लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर लगा एक पोस्टर आम से लेकर खास लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पोस्टर में दूल्हे बने तेजप्रताप को जहां भगवान शिव के रूप में दिखाया गया है, वहीं दुल्हन बनीं ऐश्वर्या को पार्वती के रूप में पेश किया गया है। युवा राजद की ओर से लगे इस पोस्टर में हिमालय पर्वत पर खड़े भगवान शिव-पार्वती की तरह गले में नाग और हाथ में त्रिशूल लिए तेजप्रताप, ऐश्वर्या के साथ खड़े हैं। पोस्टर में तेज प्रताप और ऐश्वर्या के अलावा राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी के साथ मीसा भारती की भी तस्वीर है जबकि राजद के चुनाव चिह्न को भी पोस्टर में स्थान दिया गया है।
पोस्टर के माध्यम से तेजप्रताप व ऐश्वर्या को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं। लालू आवास के बाहर लगा यह पोस्टर आगंतुकों के लिए भले आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन इसे लेकर कोई व्यक्ति कुछ बोल नहीं रहा है। लालू के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए आने वाले लोग इस पोस्टर को देख मुस्कुरा कर आवास में प्रवेश कर रहे हैं।
इस पोस्टर के विषय में पूछे जाने पर सभी लोग एक ही जवाब देते हैं कि यह कार्यकर्ताओं का उत्साह है।