कोरोना लॉकडाउन : शिमला में बिक रही अवैध शराब, डीसी बोले - होगी कानूनी कार्रवाई

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शराब का कारोबार करने वाले लोग अवेध तरीके से चोरी छिपे शराब का व्यापार कर रहे है। बता दे, लॉकडाउन के चलते आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा सभी चीजों को बंद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलने और व्यापार करने वाले लोगों पर प्रशसन सख्त हो गया है और शराब की विक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान शराब बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में यदि कोई शराब की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीसी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान राशन, फल सब्जी और दूध की दुकानें सिर्फ तीन घंटे ही खुली रहेंगी, लेकिन उसके बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी। अमित कश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से लॉकडाउन और कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं, जिनकी पालना प्रशासन सख्ती से करवा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शराब का ठेका या शराब का कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो उसकव खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 22 मार्च से जनता कर्फ्यू के बाद प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ साथ शराब के ठेकों को भी रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के विरोध के बाद सरकार ने अपना निर्णय बदलकर ठेकों को भी पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। इसके बाबजूद शहर में कुछेक शराब कारोबारी शराब का कारोबार कर रहे हैं और चोरी छिपे इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।