कोरोना वायरस पर शशि थरूर ने लिखी कविता, बोले - डर खा रहा है...

चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने के बाद अब वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस संक्रमण 5,040 लोगों की जान ले चुका है और दुनिया भर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना के भारत में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा केरल में पहले ही 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक देश में कुल 82 कोरोना के मामले सामने आए जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। इसका मतलब है कि अभी 70 मरीजों का इलाज चल रहा है क्योंकि दो मरीजों को मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना से बढ़ते मामलों के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कोरोना वायरस (Coronavirus) पर 8 लाइन की एक कविता लिखी है। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने यह कविता हिंदी में लिखी है, जबकि उन्हें अंग्रेजी का अच्छा जानकार माना जाता है। शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार देर रात इस कविता को ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा है-
‘Corona Corona का डर खा रहा है,
ये लफ्ज़ अब हमारा भी सर खा रहा है।
किसी चीनी ने खाया है गलती से कुछ,
वो कुछ अब, नारी और नर खा रहा है।
घरेलू से नुस्खे बताते हैं सब,किस-किस की मानें, बता मेरे रब?
भगाना है गर हमको दानव घिनोना।
भाई मेरे... हाथ साबुन से धोना’।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को दिखाया ठेंगा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने देसी अंदाज में कविता के जरिए इससे बचने का उपाय बताया है अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।'

इटली में 17,660 लोग संक्रमित, 24 घंटों में 250 मौतें

चीन के बाद जिस देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव अब तक झेला है, वो है इटली। इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।

अमेरिका में आपातकाल की घोषणा

अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, इससे कोरोना वायरस से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की मदद राशि मिलेगी। प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस के लॉन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान करता हूं।' उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों से आपात ऑपरेशन केन्द्र बनाने का आदेश दे दिया है।

शुक्रवार तक आए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के तकरीबन 1600 मामले सामने आए हैं और अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। एक ताजा रिसर्च रिपोर्ट ने अमेरिका में खौफ की स्थिति को और भयावह बना दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की 70% आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएगी और इस महामारी का अमेरिका पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि वहां सरकार जिस तेजी से कदम उठा रही है, उससे ऐसा होने की उम्मीद कम ही लगती है।