संसद में शशि थरूर ने अवैध गोरक्षा समितियों को लेकर उठाया सवाल, तो गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब

कथित गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग आज संसद में भी उठी और सरकार ने भी भरोसा दिलाया कि उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने देश के कई शहरों में गौ रक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा का मुद्दा उठाया। सांसद शशि थरूर ने गो रक्षा में शामिल उन समितियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो गैर कानूनी ढ़ंग से चल रही है। शशि थरूर ने कहा क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मान्यता प्राप्त समितियों को ही ये काम करने दिया जाए। कांग्रेस नेता ने सवाल किया, 'गौ रक्षा राज्य का मुद्दा है, कुकुरमुत्तों की तरह यह देशभर में फैलकर हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं।' थरूर ने कहा कि इन अवैध गौ संरक्षण समितियों पर सरकार कब कार्रवाई करेगी? यह समितियां हिंसा का अड्डा बनती जा रही है।

इसके जवाब में केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें समितियों का नाम दें जरूर कार्रवाई करेंगे। सिंह ने कहा, 'थरूर साहब जो सवाल पूछ रहे हैं उसकी छानबीन की एक निश्चित प्रक्रिया है। मैं आपसे निवेदन करूंगा कि अगर आपको कोई विशेष आपत्ति है जो निश्चित तौर पर उसपर कार्रवाई होगी।' गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि से ज्यादा पशुपालन से किसानों को आय, पशुधन के संरक्षण की पूरी व्यवस्था है।

आपको बता दें कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब भीड़ ने गोरक्षा के नाम पर लोगों की पिटाई की है और कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पीड़ित की मौत हो गई है।