भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती बढ़त के बावजूद बाजार दिनभर के कारोबार में दबाव में नजर आया और अंततः लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 95.00 अंक गिरकर 23,431.50 पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार में गिरावट के बीच आईटी सेक्टर के शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
सेंसेक्स का सफर: 77,919.70 से 77,099.55 तकगुरुवार को सेंसेक्स 77,620.21 पर बंद हुआ था और शुक्रवार को 77,682.59 अंकों के साथ हरे निशान में खुला। लेकिन दिनभर के कारोबार में यह 77,919.70 अंकों के उच्चतम स्तर से गिरकर 77,099.55 अंकों के निचले स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी ने 23,596.60 अंकों के उच्चतम स्तर से 23,344.35 के निम्नतम स्तर तक का सफर तय किया। दिनभर के उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को सतर्क कर दिया।
आईटी सेक्टर ने दी राहतसेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 8 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़ने वाले शेयरों में आईटी सेक्टर का दबदबा रहा। टीसीएस के शेयर 5.67% की जबरदस्त तेजी के साथ सबसे आगे रहे। टेक महिंद्रा ने 3.63%, एचसीएल टेक ने 3.13%, और इंफोसिस ने 2.55% की बढ़त दर्ज की। इनके अलावा, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी के शेयर भी हल्की बढ़त में बंद हुए।
निवेशकों के लिए चेतावनीबाजार के इस उतार-चढ़ाव से निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी और घरेलू कारकों के चलते बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशकों को लंबी अवधि के दृष्टिकोण से अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करने की जरूरत है।