एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वालेआरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसे दिल्ली भी लाया जा चुका है। वह घटना के सार्वजनिक होने के बाद से ही फरार था और उसका पता लगाने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया है। 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुतशंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था।
शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु थी, उसी आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही थी।दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 3 जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था। लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है। बेंगलुरु से पहलेदिल्ली पुलिस ने कई टीमें मुंबई भेजी गई थीं, लेकिन वहां उसका पता नहीं चल सका था। मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे। इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। शंकर मिश्राWells Fargo कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था। यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है।
इधर शंकर मिश्रा के वकील ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल ने शिकायत दर्ज कराने वाली महिला से संपर्क किया था, अपने किए के लिए माफी मांगी थी। यहां तक कि मुआवजे के रूप में महिला को 15,000 रुपये का भुगतान किया और उनके सामान को साफ करवाया। महिला की बेटी ने कथित तौर पर एक महीने के बाद यह कहते हुए पैसे लौटा दिए कि वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते। शंकर मिश्रा के वकील का कहना है कि शराब के नशे में हुई इस गलती के बाद शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला से बात करके सभी चीजें साफ कर ली थीं। दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था, लेकिन अब मामले को नया तूल दिया जा रहा। वकील की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘शंकर मिश्रा ने महिला के कपड़े और बैग 28 नवंबर को साफ करवा दिए थे और 30 नवंबर को उनके घर तक भिजवा दिए थे। तब महिला ने साफ कहा था कि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगी और शिकायत भी दर्ज नहीं करवाएंगी। उनकी तरफ से उनकी बेटी ने बात की थी।’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत मामले में तत्काल केस दर्ज करने और एक बुजुर्ग महिला को मानसिक आघात पहुंचाने के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और फ्लाइट पर बुजुर्ग महिला के साथ भयानक व्यवहार करने और सम्मान और सुरक्षा का जीवन जीने के उसके अधिकार का उल्लंघन करने के लिए दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है। आयोग ने मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई की सूचना 7 दिनों के भीतर मांगी है।
एयर इंडिया ने लगाया आरोपी पर 30 दिन का बैनएयर इंडिया की फ्लाइटमें इस तरह की शर्मनाक घटनाके मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुएमामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया है। एयर इंडिया ने इससे पहले गुरुवार को डीजीसीए को रिपोर्ट भी सौंपी थी। फिलहाल एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया है। एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।