दुष्कर्म व जमीन पर कब्जे के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का दर्द बाहर आया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। उन्हें हर पल अपमानित किया जा रहा है। वे बोले कि कहां तक अपमान सहूं, अब तो मैं खुद आत्महत्या कर लूंगा।
गुरुवार को तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने मीडिया से बात की। कहा कि राजनैतिक विरोधी उनके पीछे कई सालों से पड़े हैं। विधायक पर जमीन कब्जाने, रेप जैसे कई संगीन आरोप है जिससे खफा विधायक ने अब आत्महत्या की धमकी दी है।
विधायक से जब पूछा गया कि आरोप लगाने वाली महिला ने आत्महत्या की धमकी दी है, तब विधायक रोशनलाल ने कहा कि आत्महत्या के लिए तो उन्हें मजबूर किया जा रहा है। पूरी तरह से बेकसूर होने के बाद भी उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं हो रहा है। अब अपमान सहने की भी एक सीमा होती है, कब तक अपमान सहूंगा, मैं खुद आत्महत्या कर लूंगा। विधायक ने कहा कि हम अपनी सरकार के माध्यम से पूरे मामले की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं।
विधायक ने कहा कि विपक्षी उनके खिलाफ लगातार साजिशें रच रहे हैं। उन पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। कोई धरना दे रहा है तो कोई आत्महत्या की धमकी। रोशन लाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने डीएम व एसपी से मांग की है कि वह सभी प्रकरणों की जांच कराएं। अगर वे दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। अन्यथा इस तरह के झूठे धरना प्रदर्शन व शिकायती पत्र देने वालों पर एक्शन लें। बुधवार को तिलहर के बरैचा गांव निवासी नीरू पत्नी शिवओम तिवारी राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के बैनर तले कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई थी। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में नीरू ने बताया कि बख्तियारपुर गौटिया में उसकी 33 बीघा जमीन है जिस पर विधायक रोशन लाल वर्मा ने जबरन कब्जा कर लिया है। आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।