शाहीन बाग फायरिंग: पुलिस के दावे पर 'आप' आगबबूला, कहा - बीजेपी की गंदी चाल

दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल बैंसला आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है। पुलिस के इस खुलासे के बाद आदमी पार्टी (आप) आगबबूला हो गई है और इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने वाली है। आप ने इसे गंदी साजिश बताया है। आप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी मुद्दों से लोगों को भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है। संजय सिंह ने कहा कि हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के DCP, क्राइम ब्रांच से करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर किसकी इजाजत से उन्होंने हमारी पार्टी का नाम लिया है और किस आधार पर। यह बीजेपी की गंदी चाल है। AAP ने कहा कि पहले हमें देखने दें कि फायरिंग करने वाला और उनके पिता हमारी पार्टी में हैं या पहले कभी थे या अब किसी और दल में तो नहीं हैं। उधर, बीजेपी का कहना है कि आप के खेल का भंडाफोड़ हो चुका है और 8 तारीख को दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।

वहीं अपराध शाखा के उपायुक्त राजेश देव का कहना है कि कपिल बैंसला और उसके पिता 2019 के प्रारंभ में आप में शामिल हुए थे। कपिल गुर्जर के चाचा फतेह सिंह ने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि कहां से ये फोटो आ रहे हैं। मेरे भतीजे कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न ही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का। मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे। उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध ही नहीं रहा।'' फतेह सिंह ने कहा कि कपिल का आप या किसी भी अन्य राजनीतिक दल से जुड़़ा कोई दोस्त नहीं है।

वहीं, जांच एजेंसी का कहना है कि बीएसपी से विधानसभा और नगर निगम का चुनाव लड़ चुके उसके पिता गजे सिंह और खुद कपिल करीब एक साल पहले ‘आप’ में शामिल हुए थे। मंगलवार को कपिल को कोर्ट में पेश कर उसकी दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़वाई गई है, ताकि सारे मामले का खुलासा किया जा सके।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में हवाई फायरिंग करने वाले कपिल बैंसला को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि कपिल और उसके पिता गजे सिंह करीब एक साल पहले AAP में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने कपिल की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें वह कथित तौर पर AAP नेताओं के साथ दिख रहा है। इस दावे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि AAP बेनकाब हो चुकी है। देश चुनाव से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।

संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल बैंसला के साथ अपनी तस्वीरों पर पलटवार करते हुए कई मामलों में दोषियों की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें जारी कीं। उन्होंने कहा कि आसाराम बापू एक तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं, तो क्या इसका ये मतलब होगा कि आसाराम के सभी गुनाहों के लिए प्रधानमंत्री पर दोष मढ़ा जाए। एक तस्वीर में मनोहर लाल खट्टर राम रहीम के साथ दिख रहे हैं, तो क्या खट्टर पर राम रहीम के सभी अपराधों के लिए आरोप मढ़ना चाहिए।

संजय सिंह ने कहा कि पहले हमें इस बारे में जांच करनी होगी कि आरोपी और उसके पिता AAP के सदस्य हैं कि नहीं या फिर वो थे और फिर बाद में उन्होंने कोई दूसरी पार्टी जॉइन कर ली। मुझे अभी इस बारे में कुछ नहीं पता है, हमें पहले इसके बारे में पता करना होगा।