पठान पर सियासी बवाल : बीजेपी नेता बोले- दीपिका को सजाना था तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते

भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के ड्रेस और गाने के बोल पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, 'जिस फिल्म का हीरो शाहरुख खान और जिस फिल्म का नाम पठान है, उसमें दीपिका पादुकोण को सजाना ही था, तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते। लगातार हिंदू आस्था को तार-तार करने की कोशिश हो रही है। देश के स्वाभिमान को शून्य करने की कोशिश की जा रही है।'

भाजपा के हिंदूवादी ने जयभान सिंह पवैया ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा - ' हिंदुओं के खरीदे हुए टिकटों से मुंबई के शहंशाह बनने वाले लोग, जब तक चौपाटी पर कटोरा लेकर भीख नहीं मांगने लगें, तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए। खारिज करना चाहिए ऐसी फिल्मों को'।

पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर साध्वी प्रज्ञा का बयान

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'जिसने भगवा का अपमान किया उसको भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को अगर कोई अपमानित करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं और इसलिए रखते हैं क्योंकि सनातनी जीवित हैं। भगवा हमारे देश की आन-बान-शान है। हमारे देश, हमारे भगवा और संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई नहीं बचेगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को आंदोलन के जरिए जवाब देंगे।'