हिमाचल : शातिरों ने दिया करोड़ों की लॉटरी का झांसा, की महिला से 17 लाख की ठगी

ठग लोगों से रूपये ऐंठने के कई तरीके आजमाते हैं जिसमें से एक हैं लॉटरी का झांसा देकर। इसका एक मामला सामने आया हिमाचल के सिरमौर जिले के राजगढ़ से जहां शातिरों ने महिला को करोड़ों की लॉटरी का झांसा दिया और 17 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने थाना राजगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

राजगढ़ पुलिस को दी शिकायत में किरण निवासी गांव कंडा, हसील राजगढ़ ने बताया कि 24 सितंबर 2020 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसकी लॉटरी निकली है। शातिरों ने उसे एसएमएस व व्हाट्सएप कॉल भी की। विश्वास दिलाने के लिए एक लॉटरी नंबर भी दिया गया। साथ ही लालच दिया कि करोड़ों की लॉटरी लगी है। इसने विश्वास व लालच में आकर उसने दिए गए अलग-अलग खातों में पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए। महिला अब तक यह करीब 17 लाख रुपये उन खातों में जमा करवा चुकी हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस ने पहले भी कई बार स्थानीय लोगों को सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से जागरूक किया है कि यदि आपको किसी अपरिचित नंबर से कॉल या एसएमएस आते हैं तो सावधान रहें। किसी के झांसे में न आएं।