बीकानेर : बढ़ता जा रहा ब्लैक फंगस का कहर, बुधवार को हुई सात की सर्जरी तो भर्ती हुए 7 नए रोगी

इतने समय से कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी था जहां आए दिन सैकड़ों मरीज सामने आ रहे थे और मौत हो रही थी। अब जब कोरोना संक्रमण काबू में आने लगा हैं तो ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा हैं। बीते दिन बुधवार को पहले से भर्ती रोगियों में सात की सर्जरी हुई तो वहीँ 7 नए रोगी रिपोर्ट भी हुए हैं। अब तक 49 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से सात की मौत हो गई। ईएनटी, आई और जनरल सर्जरी विभाग की टीमों ने अब तक 23 मरीजों की सर्जरी कर दी है।

रोगियों की बढ़ती संख्या से वार्ड कम पड़ गया है। ऐसे में पी-वार्ड के बाद अब जेड-वार्ड में फंगस के रोगी भर्ती किए जा रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन की लगातार हो रही कमी से चिंता बढ़ रही है। हर दिन उतने ही इंजेक्शन आ रहे हैं जितने मरीजों को लगाने होते हैं। सुपरिंटेंडेंट डॉ.परमेन्द्र सिरोही का कहना है, लगातार जयपुर आदमी भेजकर इंजेक्शन मंगवा रहे हैं। अब तक एक भी दिन मरीजों को बगैर इंजेक्शन नहीं रहना पड़ा।

जिन सात की सर्जरी हुई इनमें से पांच के साइनस की एंडोस्कोपिक सर्जरी ईएनटी सर्जन्स ने की वहीं आई स्पेशलिस्ट की टीम ने दो मरीजों की आंख निकालकर दिमाग तक फंगस पहुंचने से रोका। वजह, ब्रेन में पहुंचते ही जान का खतरा सर्वाधिक बढ़ जाता है। आई सर्जन एवं एचओडी डॉ.अंजू कोचर का कहना है, जिन मरीजों की आंख निकाली है उनका विजन फंगस की वजह से खत्म हो ही चुका यह ब्रेन की तरफ बढ़ रहा था। ऐसे में पूरी तरह साफ किया है। बीकानेर में म्यूकर माइकोसिस का प्रकोप शुरू होने के बाद अब तक यह तीसरा मामला है। इस टीम में डॉ.नवाब अली, डॉ.आरिफ खान और डॉ.अनंत शर्मा शामिल रहे।