श्री श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में सात दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसके तहत 7 सितंबर को श्री श्वेत सिद्धि विनायक का दुग्धाभिषेक व यज्ञ, 8 को गन्ने के रस से अभिषेक व लड्डुओं का प्रयोग, 9 को नवर मुकुट, हीरे जवाहरात व मोतियों से शृंगार झांकी के दर्शन, 10 को पावन यज्ञ व मूंग के लड्डुओं की झांकी के दर्शन, 11 को रोग नाश के लिए मंत्रों द्वारा दुर्वा अर्पण प्रयोग व पावन यज्ञ, 12 को सिंजारा महोत्सव, सौभाग्य वृद्धि के लिए प्रभु के मेहंदी अर्पण, महिलाओं को मेहंदी वितरण और 13 सितंबर को दुग्धाभिषेक, पावन यज्ञ लड्डुओं का प्रयोग व पूर्णाहुति होगी।