अलवर : जांच टीम के आते ही दुकानदार ने ग्राहक को अंदर खींच किया शटर डाउन, दुकान की सील

कोरोना के इस दौर में प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं लेकिन कई बेपरवाह लोग अपने फायदे के लिए संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया अलवर शहर में जहां रामानंद मार्केट के पास लोहियापाड़ी में एक कॉम्पलेक्स में कॉस्मेटिक के होलसेल दुकानदार ने दुकान खोल रखी थी और जैसे ही नगर परिषद की जांच टीम आई तो दुकानदार ने कारवाई से बचने के लिए ग्राहक को अंदर खींच शटर डाउन कर लिया। लेकिन घटनाक्रम टीम के कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद परिषद के कर्मचारियों ने दुकान को 3 जून तक सील करने की चेतावनी दी तो दोनों बाहर निकल कर आए। परिषद के कर्मचारी बताया कि लॉकडाउन की पालना करना जरूरी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सबके साझा प्रयास होंगे तभी हम इसे मात दे सकेंगे।

दरअसल, मंगलवार सुबह परिषद की टीम को सूचना मिली थी कि लोहिया पाड़ी में एक होलसेलर की दुकान खुली है। परिषद कर्मचारी ने पहुंचते ही कैमरा ऑन कर लिया। जिससे दुकानदार यह नहीं कह सकें कि उनकी दुकान तो बंद थी। दुकानदार को परिषद की टीम के कर्मचारी नजर आते ही दुकान के अंदर घुस गया। खुद के साथ ग्राहक को भी अंदर कर लिया। तुरंत जूते-चप्पल भी अंदर ले लिए। यह सब कैमरे में कैद हो गया। दुकानदार काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दुकान के मालिक को बुलाना पड़ा। इसके बाद दोनों दुकान से बाहर आए। इसके बाद दुकान को 3 जून तक सील कर दिया। उनकी बगल की दुकान को भी सील किया गया है।

अलवर शहर में कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार को बाजार बंद रखने के आदेश हैं। सरकार ने शनिवार व रविवार के अलावा सोमवार को भी बंद के निर्देश दिए हुए हैं। इस तरह मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी बाजार बंद रहे। इस दौरान कुछ जगहों पर चोरी छुपे दुकान खोलने पर सील की कार्रवाई की गई।