प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार (30 जनवरी) को एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है। यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में स्थित झूसी इलाके के छतनांग घाट के पास नागेश्वर पंडाल में लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से भी दिखाई दे रही थीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
महाकुंभ के नागेश्वर पंडाल में लगी आग, राहत की बात – कोई जनहानि नहींप्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में स्थित नागेश्वर पंडाल में गुरुवार को आग लगने की घटना सामने आई। यह आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। आग से कई टेंट जलकर खाक हो गए, लेकिन पंडाल में मौजूद सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमें सूचना मिली थी कि टेंट में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 15 टेंट प्रभावित हुए हैं। हमने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर पहुंचने में कुछ दिक्कतें आईं क्योंकि रास्ते अवरुद्ध थे, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्रयागराज महाकुंभ के नागेश्वर पंडाल में आग लगने की घटना के बाद मेला पुलिस अधिकारी सीओ प्रमोद शर्मा ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अनधिकृत रूप से टेंट लगाए गए थे, जिनकी जांच अब की जाएगी।
सीओ प्रमोद शर्मा ने कहा, यह क्षेत्र चमनगंज चौकी के अंतर्गत आता है, और यहां अनधिकृत रूप से टेंट लगाए गए थे। एसडीएम ने भी इस बात की पुष्टि की है। अब लोकल पुलिस इस मामले की जांच करेगी कि इन टेंटों को किस प्रकार स्थापित किया गया।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।