मध्यप्रदेश सरकार ने लिया छोटे बच्चों की स्कूल खोलने का फैसला, 20 सितंबर से लगेगी पहली से पांचवीं की क्लास

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी हैं राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य हैं जहां कोरोना के सबसे कम सक्रिय मामले हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए छोटे बच्चों की स्कूल खोलने का फैसला लिया हैं जिसके तहत 20 सितंबर से कक्षा पहली से पांचवीं की क्लास ऑफलाइन लगाई जाएगी। 50 फीसदी क्षमताओं के साथ क्लास शुरू होंगी। इसके लिए बच्चों के स्कूल आने के लिए पेरेंट्स से अनुमति जरूरी होगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं, आवासीय स्कूल में आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षा पूरी क्षमता के साथ चलेगी। आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए 100 फीसदी क्षमता के साथ हॉस्टल खुलेंगे। वहीं, 11वीं के छात्रों के लिए भी हॉस्टल की सुविधा रहेगी, लेकिन यहां पर सिर्फ 50 फीसदी क्षमताओं को ही रहने की अनुमति दी जाएगी।

प्रदेश में 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षा 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हुईं। फिर 1 सितंबर से 6वीं से 8वीं तक की सभी क्लासेस रोजाना (रविवार को छोड़कर) चलने के निर्देश दिए। निर्देश में 50 फीसदी तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे।