बांग्लादेश : 543 दिन बाद खुले स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी सुरक्षा उपायों के प्रति लापरवाही पर चेतावनी

कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर इस कदर पड़ा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी शिक्षण संस्थान लंबे समय तक के लिए बंद हो गए। बांग्लादेश में बीते दिन 543 दिन बाद रविवार को स्कूल खोले गए और हजारों बच्चे स्कूल में अपनी कक्षाओं में लौटे। बांग्लादेश में कोरोना फैलने के बाद 17 मार्च, 2020 को स्कूल बंद कर दिए थे। हांलाकि अब कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार और टीकाकरण कार्यक्रम तेज होने के कारण यह फैसला लिया गया हैं। शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने सुरक्षा उपायों को लागू करने में किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति चेतावनी दी है।

बच्चे स्कूली पोशाक पहने विद्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। मास्क लगाए होने के बावजूद बच्चों की मुस्कान नजर आ रही थी। स्कूल के दरवाजे पर शिक्षकों ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया। भीड़भाड़ से बचने के लिए अभिभावकों को स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया।

ढाका के अजीमपुर क्षेत्र में एक स्कूल का दौरा करने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा लगेगा कि संक्रमण फिर से फैल रहा है तो सरकार ऑनलाइन कक्षाओं को दोबोरा शुरू करने का निर्णय ले सकती है।